सनातन युवा सनातन भारतीय मूल्यों को समर्पित एक पञ्जीकृत न्यास है। इस न्यास का उद्देश्य ‘सनातन मूल्यों’ का संरक्षण एवं संवर्द्धन है।
न्यास की गतिविधियाँ शिक्षा, शोध, उद्योग, धर्म अनुशासन, उत्सव एवं सहयोग से सम्बंधित हैं। भारत भूमि से भारतीय मुद्रा में सहयोग आमंत्रित हैं। दिये गये बैंक खाते में धन भेजा जा सकता है। सहयोगियों से अनुरोध है कि अपने योगदान की सूचना साथ में दिये ई-मेल पते (admin@sanatanyuva.com) पर प्रेषित कर दें।